IPL 2025 चालू होने में कुछ ही दिन का समय बचा है। जिसके लिए सारी टीमें तैयारी में जुट गई है pefending champion Kolkata knight riders भी पूरी तरह शिद्दत के साथ तैयारी कर रही है।
IPL 2025 शुरू हो जा रहा है जिसके लिए बहुत कम समय बचा है। सभी टीमें इसके लिए तैयारी मै लगी हुई है। Defending champion Kolkata knight riders भी शिद्दत के साथ IPL 2025 की तैयारी कर रही है। पिछली बार विजेता रह चुके KKR के पास। इसबर कप्तान श्रेयस अय्यर मिचेल स्टार्क और ओपनर फिल साल्ट भी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद केकेआर कागजों पर काफी मजबूत नज़र आ रही है। KKR ने अपने नए कप्तान का भी घोषित कर दिया है। KKR ने वेंकटेश अय्यर के ऊपर 23.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम खर्च की थी। ऐसे में उम्मीद की जाती थी कि वेंकटेश ही नए कप्तान बनेंगे। लेकिन KKR ने अजिंक्य रहाणे के अनुभव को अहमियत दी है। लेकिन इसके बावजूद KKR कागजों पर काफी मजबूत नज़र आ रही है।
IPL 2025 मै क्या रहाणे करेंगे कमाल।