दुनिया की सबसे बड़ी T20 क्रिकेट लीग IPL 2025 का आगाज कुछ ही दिनों में होने जा रहा है । इस BLOCKBUSTER T20 लीग रोमांच 22 मार्च से पूरे क्रिकेट जगत पर छाने जा रहा है। जिसे लेकर इन दिनों इस टूर्नामेंट की सभी 10 टीमें जमकर तैयारी में जुटी हैं। IPL 2025 में कुछ टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं।
इस IPL 2025 टी20 लीग में इस बार कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनकी बल्लेबाजी लाइन अब काफी खतरनाक नजर आ रही है। जिनके पास एक से एक visp hotak बल्लेबाज हैं। उन बल्लेबाजों के आधार पर चलिए जानते हैं वो 3 टीमें जिनके पास IPl 2025 के लिए सबसे मजबूत और खतरनाक बैटिंग लाइन अप दिख रहा है।
3. Lucknow super giants
IPL 2022 में एंट्री करने वाली Lucknow super giants की टीम में इस बार काफी बदलाव हुए हैं। टीम में कप्तानी से लेकर कई खिलाड़ियों में बदलाव हुआ है। Lucknow की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में काफी शानदार बल्लेबाजी लाइनअप वाली टीम नजर आ रही है। इस टीम में Aiden markram और mitchel Marsh ओपनिंग कर सकते हैं। तो इसके बाद ऋषभ पंत,Nicholas Pooran ,David Miller जैसे बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। इसके अलावा आयुष बदोनी, अब्दुल समद,Matthew Breetzke जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। इन बल्लेबाजों के बलबूते ये टीम अच्छी नजर आ रही है।
2. Sunrisers Hyderabad
IPL के पिछले सीजन यानी 2024 में sunrisers hyderabad की बल्लेबाजी से कोई अनजान नहीं है। उस बल्लेबाजी में कुछ खिलाड़ी गए लेकिन नए कई खतरनाक नाम जुड़ गए हैं। Orange Army की बल्लेबाजी काफी खतरनाक दिख रही है। टीम के पास अभिषेक शर्मा और Travis Head जैसे खूंखार ओपनर बल्लेबाज हैं। इसके बाद ईशान किशन, Heinrich Klaasen, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, अर्थव तैडे भी हैं। टीम में , वियान मुल्डर और सचिन बेबी भी हैं, जिससे बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई पड़ती है।
1. Mumbai Indians
IPL 2025 की टीमों में देखा जाए तो Mumbai Indians की बैटिंग सबसे खतरनाक नजर आ रही है। इस टीम के पास एक से एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। जो उनकी टीम के लिए बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। मुंबई की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के साथ ही Ryan Rickelton और Will Jack जैसे ओपनर्स हैं। इसके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद हैं। इनके अलावा Bevon Jacobs, नमन धीर, रॉबिन मिंज, राज अंगद बावा, Mitchell Santner भी बैटिंग कर लेते हैं।